उत्तराखंड में चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न, 54.06 प्रतिशत रहा मतदान

देहरादून 19 अप्रैल 2024:लोकसभा चुनाव के पहले चरण यानी 19 अप्रैल को उत्तराखंड की भी पांचो सीटों के चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न हो गए। लोग सुबह 7:00 बजे से ही कतार में नजर आए जहां उन्होंने बढ़-चढ़कर मतदान में भाग लिया। पूरे राज्य में कहीं से भी अप्रिय घटना का समाचार नहीं मिला है। बात अगर देहरादून की करें तो सुबह से ही लोगों में उत्साह नज़र आया, जिला निर्वाचन अधिकारी व मुख्य निर्वाचन अधिकारी अलग-अलग पोलिंग बूथ पर जाकर निरीक्षण करते नजर आए वहां उन्होंने मतदान कर्मियों से उनकी परेशानी या आने वाली कोई समस्याओं के बारे में भी जानकारी हासिल की। उत्तराखंड के बड़े नेताओं व प्रत्याशियों के वोट डालने के वीडियो भी सोशल मीडिया पर आज दिन भर वायरल होते रहे। उत्तराखंड के प्रथम नागरिक, राज्यपाल ने गढ़ी कैंट में अपने मताधिकार का प्रयोग किया, हरीश रावत ने माजरा में ,त्रिवेंद्र सिंह रावत ने यमुना कॉलोनी में,महेंद्र भट्ट ने अपने गांव में अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से भी अपील की गई पहले मतदान फिर जलपान, सफलतापूर्वक चुनाव संपन्न होने पर मुख्यमंत्री ने वीडियो जारी कर उत्तराखंड की जनता का आभार व्यक्त किया है।
धर्मपुर में स्थापित आदर्श महिला मतदान केंद्र आज आकर्षण का केंद्र बना रहा जहां अन्य बूथ पर लोग धूप में कतारों में नजर आए वहीं आदर्श महिला मतदान केंद्र पर तमाम तरह की सुविधा दी गई, इस मतदान केंद्र पर सभी मतदान कर्मी महिलाएं थी व इसके साथ ही मतदाताओं के बैठने के लिए कुर्सी ,पंखे ,शामियाने आदि की व्यवस्थाएं की गई थी यदि कोई महिला बच्चों के साथ आती है तो बच्चों के खेलने के लिए भी अलग से एक कमरे की व्यवस्था की गई थी, पूरा मतदान केंद्र किसी छोटे आयोजन के लिए सुव्यवस्थित रूप से सजाया गया लगता था ,द्वार पर ही गुबारों की सजावट, फर्श पर मैटिंग बिछाई गई थी, पीने के पानी व हवा के लिए पंखों आदि की व्यवस्थाएं की गई थी।
उत्तराखंड में सीट के हिसाब से समय-समय पर मतदान प्रतिशत दर्ज किया गया
सुबह 11:00 तक 24.83% मतदान दर्ज हुआ
मतदान प्रतिशत 01:00 तक
राज्य का कुल औसत – 37.33
नैनीताल- 40.46
हरिद्वार – 39.41
अल्मोड़ा – 32.60
टिहरी – 35.29
गढ़वाल – 36.60
साल 2019 का औसत -36.00 था
राष्ट्र निर्माण और विकसित भारत के लक्ष्य को गति देगा भाजपा का एक एक वोट: भट्ट
मतदान प्रतिशत 03:00 तक
राज्य का कुल औसत – 45.62
नैनीताल- 49.94
हरिद्वार – 49.62
अल्मोड़ा – 38.43
टिहरी – 43.61
गढ़वाल – 44.05
साल 2019 का औसत -36.00 था
मतदान प्रतिशत 05:00 तक
राज्य का कुल औसत – 53.56
नैनीताल- 59.36
हरिद्वार – 59.01
अल्मोड़ा – 44.43
टिहरी – 51.01
गढ़वाल – 48.79
साल 2019 का औसत – 58.01 था
निर्वाचन आयोग की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों में रात 9:00 तक दर्ज उत्तराखंड का मतदान प्रतिशत 54.06 रहा।