
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को उत्तराखंड के रुद्रपुर में विशाल चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार तीसरे टर्म में फ्री बिजली देने की योजना बना रही है। हर घर में सोलर बिजली प्लांट लगाने की भी योजना है जिससे बिजली का बिल शून्य हो जाएगा। मोदी ने कुमांउनी बोली में अपने संबोधन की शुरूआत की और लोगों से उनका हाल चाल जाना। पीएम मोदी ने कहा कि ये उनकी देवभूमि में पहली चुनावी सभा है। उन्होंने कहा कि लग नहीं रहा है कि ये प्रचार सभा है। ऐसा लग रहा है मानों विजय सभा हो रही है।
प्रधानमंत्री भीड़ को देखकर हुए गदगद
धूप में तप रहे लोगों से मोदी ने मांगी माफी। उत्तराखंड की जनता को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि
मैं विकास कर जनता के प्यार को लौटाउंगा,
देवभूमि का आर्शीर्वाद मेरी बड़ी पूंजी है,
हमें उत्तराखंड को विकसित बनाना है, सबसे आगे लेकर जाना है,
केंद्र सरकार उत्तराखंड के विकास के लिए कोई कमी नहीं छोड़ रही,
उत्तराखंड में 85 हजार लोगों का घर का सपना हुआ पूरा,
उत्तराखंड में 35 लाख लोगों के बैंक खाते खोले गए,
जब नीयत साफ हो तो विकास तेजी से होता है,
देश की तीसरी बड़ी आर्थिक बनेगा भारत,
जनता का सपना पूरा करना मोदी का संकल्प है
उत्तराखंड के पहाड़ों से पलायन रुका है,
पीएम मोदी राहुल गांधी के बयान पर साधा निशाना कहा
क्या राहुल गांधी का आग लगाने वाली भाषा उचित है
कांग्रेस भारत को अस्थिरता की तरफ ले जाना चाहती है।
देश के तुकड़े करने वालों को सजा मिलनी चाहिए।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मोदी को शंख भेंट कर किया, वहीं प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने ओम पर्वत की फोटो व उत्तराखंडी टोपी बनाकर मोदी का स्वागत किया। मोदी के इस दौरे से उत्तराखंड में चुनावी कैंपेन के लिए स्टार वार शुरू हो गई है।