
देहरादून 1 जनवरी 2025
आईएएस अधिकारियों के हुए तबादले,
नए साल के पहले दिन सरकार ने कई आईएएस अधिकारियों के दायित्व में फिर बदल किया है।
IAS एल एल फ़ैनई से प्रमुख सचिव अल्पसंख्यक कल्याण विभाग हटाया गया,
IAS हरि चंद सेमवाल से सचिव धर्मस्व एवं संस्कृति हटाया गया,
IAS सी रविशंकर से अपर सचिव नागरिक उड्डयन, वित्त, हटाया गया, नई जिम्मेदारी सचिव कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग दिया गया,
IAS युगल किशोर पंत से अपर सचिव पंचायती राज हटाया गया, नई जिम्मेदारी सचिव धर्मस्व एवं संस्कृति दिया गया ,
IAS रणवीर सिंह चौहान से अपर सचिव गन्ना, चीनी हटाया गया, नई जिम्मेदारी गन्ना चीनी विभाग दिया गया,
IAS धीराज सिंह से अपर सचिव लोक निर्माण हटाया गया, नई जिम्मेदारी के रूप में सचिव अल्पसंख्यक कल्याण विभाग दिया गया।