मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में लगभग ₹4.9 करोड़ की लागत से निर्मित नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय छात्रावास, कौलागढ़ के भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर छात्रावास के बच्चों को गणवेश, कंबल प्रदान किए और बोर्ड परीक्षाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं को सम्मानित भी किया।
धामी ने आवासीय छात्रावास का अवलोकन करते हुए बच्चों को दी जा रही विभिन्न सुविधाओं का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार प्रदेश के नौनिहालों के सर्वांगीण विकास एवं उनके उत्थान हेतु संकल्पित है।
न्यूज़ ग्रिड उत्तराखंड का एक प्रतिष्ठित व लोकप्रिय न्यूज़ पोर्टल है, हम महत्वपूर्ण खबरों के साथ साथ सरकार की योजनाओं को भी जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करते हैं।