नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने उत्तराखंड बीजेपी के सभी सांसदों से अपने कार्यों का लेखा-जोखा जनता के समक्ष पेश करने की मांग की है कांग्रेस मुख्यालय देहरादून में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि बीजेपी सांसदों ने बीते चार वर्ष में विकास के लिए क्या कुछ किया इसे जनता के समक्ष रखे उन्होंने सांसदो से पांच कामों को बताने की भी मांग की है ….आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी द्वारा सभी सांसदों से अपने अपने क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाने के निर्देश दिए है.. जिसपर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने बीजेपी से पांच बड़ी योजनाओं का लेखा जोखा जनता के समक्ष रखने की मांग की है।
न्यूज़ ग्रिड उत्तराखंड का एक प्रतिष्ठित व लोकप्रिय न्यूज़ पोर्टल है, हम महत्वपूर्ण खबरों के साथ साथ सरकार की योजनाओं को भी जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करते हैं।