ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग बाबा केदारनाथ की उत्सव डोली प्रथम पड़ाव विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी में पूजा अर्चना के बाद दूसरे पड़ाव फाटा के लिए प्रस्थान किया ।
इस अवसर पर डोली के साथ बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया तथा पैदल यात्रा कर बाबा केदार की उत्सव डोली दूसरे पड़ाव रात्रि प्रवास हेतु फाटा पहुंची । निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उत्सव डोली 23 को गौरीकुंड तथा 24 अप्रैल, 2023 को श्री केदारनाथ धाम पहुंचेगी। 25 अप्रैल, 2023 को प्रातः 6 बजकर 20 मिनट पर बाबा केदार के कपाट भक्तों के लिए दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे।
न्यूज़ ग्रिड उत्तराखंड का एक प्रतिष्ठित व लोकप्रिय न्यूज़ पोर्टल है, हम महत्वपूर्ण खबरों के साथ साथ सरकार की योजनाओं को भी जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करते हैं।