त्यूणी में हुए भीषण अग्निकांड के दौरान आपदा प्रबंधन में प्रशासनिक स्तर पर हुई घोर लापरवाही से आक्रोशित स्थानीय लोगों के साथ ‘चकराता’ विधायक श्री प्रीतम सिंह जी ने विरोध प्रदर्शन में भागीदारी कर रोष प्रकट किया।
श्री प्रीतम सिंह जी ने मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी व एसएसपी देहरादून को प्रशासन के स्तर पर आपदा प्रबंधन में हुई लापरवाही से अवगत कराते हुए दोषियों के खिलाफ कार्यवाही, पीड़ित परिवारों को तत्काल सहायता प्रदान करने, हादसे के मृतकों के परिजनों को यथोचित मुआवजा तथा अग्निकांड में हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति की मांग रखी।
जिला प्रशासन द्वारा दोषियों के निलंबन तथा मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये मुआवजे के रूप में देने की बात कही गई।
न्यूज़ ग्रिड उत्तराखंड का एक प्रतिष्ठित व लोकप्रिय न्यूज़ पोर्टल है, हम महत्वपूर्ण खबरों के साथ साथ सरकार की योजनाओं को भी जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करते हैं।