बीस दिन तक चलने वाला झंडा मेला रविवार को शुरू हो रहा है। झंडे जी के आरोहण के साथ ही शुरू होने वाले इस मेले की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। पूरे दरबार साहब को सजा दिया गया है। मेले में शामिल होने के लिए पंजाब के किरतपुर सहित पूरे पंजाब से बड़ी संख्या में भक्तों देहरादून पहुंच रहे हैं वहीं विदेशों से आने वाली संगत भी कुछ कम नहीं है। दरबार साहिब के सज्जादा गद्दी नशीन श्रीमहंत देवेंद्र दास जी ने जहां एक और संगत का स्वागत किया वहीं उन्हें आशीर्वाद देकर कृतार्थ भी किया। महंत देवेंद्र दास जी ने श्री गुरु राम राय महाराज को याद करते हुए कहा कि जो व्यक्ति गुरु के बताए रास्ते पर चलता है उसे जीवन में हर लक्ष्य की प्राप्ति होती है। झंडे जी के मेले के लिए आसपास पूरे परिसर में दुकानें सजनी शुरू हो गई हैं। जिसमें रोजमर्रा की जरूरतों के सामान के साथ साथ खाने-पीने की दुकानें भी शामिल है। झंडे जी का आरोहण देखने के लिए बड़ी संख्या में भक्त झंडे जी साहिब पहुंचते हैं ऐसे में इस बार यूट्यूब वह फेसबुक पर भी आरोहण का सजीव प्रसारण किया जाएगा। दरबार में भी एलईडी स्क्रीन के माध्यम से झंडे जी का आरोहण लाइव दिखाया जाएगा।
इस बार पंजाब के संसार सिंह परिवार को दर्शनी गिलास चढ़ाने का सौभाग्य मिला है सिखों के सातवें गुरु श्री गुरु राम राय महाराज श्री गुरु हर राय जी के जेष्ठ पुत्र थे उनका जन्म होली के पांचवें दिन वर्ष 1646 को पंजाब के किरतपुर में हुआ था जो जिला रोपड़ में है, इसी वजह से झंडी जी का आरोहण होली के पांचवे दिन किया जाता है पूरे देहरादून का इतिहास गुरु राम राय महाराज देहरादून आगमन से ही शुरू होता है सन 1676 में गुरु राम राय महाराज देहरादून आए थे उन्होंने यहां डेरा डाला और इसी डेरा शब्द से आगे चलकर शहर का नाम देहरादून हो गया।
झंडे जी का यह मेला अपने आप में देश की विरासत व धरोहर है इस मेले के माध्यम से देश सहित विदेशों से भी लोग यहां की कला व संस्कृति से रूबरू होते हैं मेले के माध्यम से आपसी भाईचारा भी बढ़ता है।
न्यूज़ ग्रिड उत्तराखंड का एक प्रतिष्ठित व लोकप्रिय न्यूज़ पोर्टल है, हम महत्वपूर्ण खबरों के साथ साथ सरकार की योजनाओं को भी जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करते हैं।