
बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजवर्गीय ने आज बीजेपी पदाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए दिशा निर्देश दिए। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने जानकारी देते हुए कहा कि जो भी बैठक हुई उसमें अभी तक संगठन की प्रगति पर चर्चा की गई। अध्यक्ष ने कहा कि सोशल मीडिया का आज के समाज में बहुत बड़ा प्रभाव है और सोशल मीडिया में किस तरह के मुद्दे होने चाहिए उस पर भी राष्ट्रीय महामंत्री ने बातचीत की । उन्होंने कहा कि सरकार और संगठन के बीच में किस तरीके से सामंजस्य हो इसको लेकर भी कैलाश विजयवर्गीय बैठक की।
वहीं बीजेपी के सोशल मीडिया प्रभारी ने कहा कि बीजेपी का सोशल मीडिया बहुत ज्यादा एक्टिव है । उन्होने कहा की राष्ट्रीय महामंत्री को बताया गया कि किस तरीके से हमारा सेल काम करता है और जनता तक कैसे हम अपनी बात को कैसे पहुंचाते हैं। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से जो प्रचार-प्रसार हो रहा है और जनता का समर्थन मिल रहा है उस बारे में भी बैठक में चर्चा की गई।
प्रदेश मुख्यालय में हुई बैठक में विजयवर्गीय ने प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की मौजूदगी में विभिन्न समसामयिक विषयों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने पार्टी के मीडिया संबंधित कार्यकलापों की जानकारी लेते हुए सभी प्रतिभागियों को आवश्यक निर्देश दिए।
भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से आह्वान किया है कि वह केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को बूथ स्तर तक पहुंचाएं। वह प्रदेश मुख्यालय में भाजपा की सोशल मीडिया और मीडिया टीम से बातचीत की।
सभी प्रतिभागियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास होना चाहिए कि केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचे। जिसके लिए मीडिया व सोशल टीम की भूमिका बेहद अहम हो जाती है।
राष्ट्रीय महामंत्री ने कहा कि देश के चहुंमुखी विकास से अलग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की धार्मिक व सांस्कृतिक पहचान को भव्य रूप में पुनर्स्थापित करने में जुटे हैं। जिसके लिए केदारनाथ पुनर्निर्माण, उज्जैन महाकाल कॉरिडोर निर्माण, अयोध्या में राम मंदिर निर्माण, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर जैसे अब तक नौ विश्वव्यापी धार्मिक पहचान रखने वाले स्थलों पर युद्धस्तर पर काम जारी है। उन्होंने कहा कि हम सभी भाग्यशाली हैं कि अपने आचार, व्यवहार व संस्कार में देश की धार्मिक व सांस्कृतिक पहचान परिलक्षित करने वाला नेतृत्व पीएम मोदी के रूप में हमें मिला है।