अल्मोड़ा हादसे की वजह से राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रम सादगी से मनाने का निर्णय

अल्मोड़ा हादसे की वजह से राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रम सादगी से मनाने का निर्णय
देहरादून 5 नवंबर 2024: अल्मोड़ा के मार्चुला में हुए सड़क हादसे की वजह से उत्तराखंड सरकार ने अब 9 नवंबर राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रम सादगी से मनाने का निर्णय लिया है।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रमों में से संस्कृतिक कार्यक्रमों को हटा दिया गया है। वहीं राज्य स्थापना दिवस समारोह अब भव्य तरीके से ना मनाकर सादगी से मनाया जाएगा। सरकार मृतकों के परिजनों के साथ जहां खड़ी है वहीं सरकार की प्राथमिकता घायलों को बेहतर उपचार देने की है।उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुए दुखद हादसे से प्रदेश सहित पूरे देश मे शोक की लहर है।तो ऐसे में राज्य सरकार द्वारा 9 नवंबर से पूर्व शुरू होने वाले राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रमों को सादगी से मनाने का निर्णय लिया गया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अल्मोड़ा बस हादसे पर कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत को मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं। वहीं सरकार इस बात पर भी गहन विचार कर रही है कि कहां चूक हुई व क्या कमियां रह गई। मुख्यमंत्री ने पहाड़ों पर क्रैश बैरियर लगाने की बात भी कही है व बस किन चौकिया से होते हुए गई और वहां क्या कमी रही इस बात की भी जांच की जाएगी। ड्यूटी पर लापरवाही भर्ती वालों से सरकार सख्ती से निपटेगी।