
देहरादून में रविवार रात से शुरू हुई मूसलाधार बारिश सुबह तक जारी रही। रात भर बादलों की तेज गड़गड़ाहट के साथ तेज बारिश होती रही। सरखेत में बादल फटने की घटना को अभी कुछ ही दिन हुए थे और रविवार रात मानसून ने एक बार फिर अपना विकराल रूप दिखाया। सुबह ही से ही लोगों के मन में आशंका हो रही थी कि कहीं कुछ अनिष्ट ना हुआ हो और सुबह ही लोगों को सूचना मिली कि राजपुर के काठबंगला में एक बच्चे समेत तीन लोग मकान ढहने की वजह से दब गए हैं। तुरंत ही एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई। तेज मूसलाधार बारिश होने की वजह से रिस्पना नदी में भी उफान आ गया। रिस्पना का जलस्तर बढ़ने से आसपास रहने वाले लोगों में भी दहशत का माहौल रहा। देखें वीडियो