उत्तराखंड
Trending

देहरादून के मालदेवता में बादल फटने से भारी तबाही: देखें वीडियो

वीडियो का यूट्यूब लिंक खबर के नीचे है

देहरादून के मालदेवता क्षेत्र में बीती रात बादल फटने से भारी तबाही हुई। स्पोर्ट्स स्टेडियम रायपुर के आगे बना बड़े पुल का एक हिस्सा भी बाढ़ के पानी में बह गया। मालदेवता और उसके ऊपर बसे गांव में भारी बारिश ने जमकर तांडव मचाया है। कई घरों को भारी नुकसान हुआ है प्राथमिक तौर पर चार पांच लोगों के मलबे में दबे होने की सूचना भी आ रही है। मालदेवता में बने रिसोर्ट (the malsar placate) में भी भारी नुकसान हुआ है वहां पार्किंग में खड़ी करीब आधा दर्जन गाड़ियां पानी में डूब गई व कुछ गाड़ियां बाढ़ के पानी में बह गई। एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच चुकी है बचाव व राहत कार्य जारी है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी क्षेत्र का दौरा कर बचाव व राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा ने भी क्षेत्र का दौरा किया। करन माहराने कहा कि रोड कटिंग से जो मलवा नदियों में डाला गया है व अतिक्रमण की वजह से यह आपदा आई है जिसकी जांच की जानी चाहिए। मालदेवता में बादल फटने की सूचना से वहां सुबह से ही लोगों का जमावड़ा शुरू हो गया।

देखें बादल फटने से मची तबाही का वीडियो

 

 

NewsGrid Desk

न्यूज़ ग्रिड उत्तराखंड का एक प्रतिष्ठित व लोकप्रिय न्यूज़ पोर्टल है, हम महत्वपूर्ण खबरों के साथ साथ सरकार की योजनाओं को भी जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button