विश्व फोटोग्राफी दिवस पर उत्तरांचल प्रेस क्लब की ओर से वरिष्ठ छायाकार मो. असद खान को आनंद ढौंडियाल (काका) स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम समारोह में प्रेस क्लब के अध्यक्ष जितेंद्र अंथवाल, कार्यक्रम संयोजक नवीन कुमार एवं राजेश बड़थ्वाल, महामंत्री ओपी बेंजवाल, उत्तराखंड व देश दुनिया के जाने माने वरिष्ठ फोटोग्राफर अनूप शाह बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।
उत्तराखंड में प्रेस फोटोग्राफी के क्षेत्र में मोहम्मद असद खान तीन दशक से भी ज्यादा समय से कई महत्वपूर्ण समाचार पत्रों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं ,मंडल कमीशन विरोधी आंदोलन, राम जन्मभूमि आंदोलन, उत्तराखंड आंदोलन, उत्तरकाशी व चमोली भूकंप ,नंदा देवी राजजात व कई अन्य बड़े घटनाक्रमों को अपने कैमरे के माध्यम से आमजन तक पहुंचाया है मोहम्मद खान प्रिंट के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में भी काफी लंबे समय तक कार्य कर चुके हैं। समारोह में विश्व प्रसिद्ध फोटोग्राफर अनूप शाह ने शाँल उढा कर व प्रशस्ति पत्र देकर मोहम्मद असद खान को सम्मानित किया। आज के युवा जो फोटोग्राफी में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं उनके लिए मोहम्मद असद खान एक प्रेरणास्रोत हैं व उनके अनुभव से काफी कुछ सीखा जा सकता है।
उत्तराखण्ड राज्य सीनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ