Uncategorizedउत्तराखंड
Trending
देहरादून में हो रहे अवैध निर्माण पर होगी कार्यवाही ,प्रेमचंद अग्रवाल ने MDDAअधिकारियों से मांगी रिपोर्ट

शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने MDDA के अधिकारियों के साथ बैठक की इसमें कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने देहरादून में हो रहे अवैध निर्माणों पर सख्त नाराजगी जाहिर की। प्रेमचंद अग्रवाल का कहना है कि जब अवैध निर्माण हो रहे होते हैं तब संबंधित क्षेत्र का सुपरवाइजर व जे ई क्या कर रहे होते हैं क्या उनकी मिलीभगत से निर्माण होता है। अग्रवाल ने परवा दून ,पछवा दून व ऋषिकेश सहित पूरे देहरादून में अवैध इमारतों के निर्माण की पत्रावली तलब की है और कहा कि बाहर से आए बिल्डर यहां बिना नक्शा पास कराए व रेरा में रजिस्ट्रेशन कराए इमारतें बना रहे हैं, और बेच कर निकल जाते हैं ,यदि घटिया निर्माण सामग्री या अन्य किसी वजह से कोई हादसा होता है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा। वैसे भी मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण पर भ्रष्टाचार व बिल्डरों के साथ मिलीभगत करके फायदा पहुंचाने के आरोप लगते रहे हैं ।आज ही कांग्रेसियों ने कई अवैध इमारतों व नदी नालों को कब्जाए जाने को लेकर एमडीडीए के सामने धरना प्रदर्शन प्रदर्शन किया व जाँच की मांग की। प्रेमचंद अग्रवाल ने स्पष्ट तौर पर निर्देश दिए हैं कि देहरादून में जहां जहां अवैध निर्माण हो रहे हैं उनका चिन्हीकरण करके उन पर सख्त कार्रवाई की जाए।
प्रेमचंद अग्रवाल ने ऋषिकेश व मसूरी में बन रही मल्टी लेवल पार्किंग , मसूरी माल रोड के सुंदरीकरण के कार्य की भी समीक्षा की मंत्री जी का कहना है कि अधिकारी जब भी अपनी अगली बैठक में आए तो वह पिछली बैठक की प्रगति रिपोर्ट भी साथ रखें, कार्यो में किसी भी तरह की ढिलाई व लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
प्रदेश के युवाओं को मिलेगा रोजगार, एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज को आउटसोर्सिंग एजेंसी बनाने की तैयारी