उत्तराखंड में बहुत से ऐसे युवक और युवतियाँ जो शिक्षित तो है लेकिन बेरोजगार है उनके पास कोई रोजगार नहीं है और वह रोजगार की तलाश कर रहे है राज्य के युवाओं की इस परेशानी को दूर करने के लिए सेवा नियोजन कार्यालय को आउटसोर्सिंग एजेंसी बनाने की तैयारी चल रही है उत्तराखंड में करीब 23 सेवा नियोजन कार्यालय हैं जिनमें 8.50 लाख के लगभग बेरोजगार युवाओं ने पंजीकरण कराया हुआ है अभी तक एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज में पंजीकृत बेरोजगार युवाओं को सरकार रोजगार देने में असफल रही है अभी तक जितने भी विभगो में भर्ती निकली थी आउटसोर्सिंग एजेंसी के रूप में पीआरडी व उपनल के माध्यम से वहाँ युवाओं को समायोजित किया जाता था जिनमें पीआरडी अधिकतर अपने ही जवानों को समायोजित करवाती थी तथा उपनल भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके परिजनों को मुख्यता समायोजित करवाती थी ऐसे में सामान्य वर्ग के वे बेरोजगार युवा जिन्होंने एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज में अपना पंजीकरण कराया हुआ था उनका नंबर नहीं आ पाता था। विभागीय मंत्री सौरभ सौरभ बहुगुणा की ओर से एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज को आउटसोर्सिंग एजेंसी बनाने का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है जिसको जल्द ही कैबिनेट की बैठक में रखा जाएगा तथा सरकार की मंजूरी मिलते ही एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज आउटसोर्सिंग एजेंसी के रूप में काम करने लगेगा जिससे प्रदेश के लाखों बेरोजगार युवाओं का रोजगार पाने का सपना पूरा हो सकेगा। उत्तराखंड के युवाओं को सशक्त व आत्मनिर्भर बनाने के लिए आउटसोर्सिंग एजेंसी के रूप में सेवायोजन कार्यालय द्वारा उनकी योग्यता व अनुभव के आधार पर समूह ग व घ में विभिन्न विभागों में मांग के आधार पर भर्ती की जाएंगी।
न्यूज़ ग्रिड उत्तराखंड का एक प्रतिष्ठित व लोकप्रिय न्यूज़ पोर्टल है, हम महत्वपूर्ण खबरों के साथ साथ सरकार की योजनाओं को भी जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करते हैं।