Uncategorizedउत्तराखंडफीचर्ड न्यूज़सामाजिक
सरकार के इस फैसले से सैकड़ों युवा बेरोजगार

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के गांधी पार्क के सामने कोविड-19 के दौरान लोगों की जान बचाने का बीड़ा उठाने वाले स्वास्थ्य कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन करने वाले इन कर्मचारियों के मुताबिक कोविड-19 के समय जब राज्य सरकार को स्टाफ नर्स और फार्मासिस्ट की अलावा टेक्नीशियन की आवश्यकता थी तब इनका इस्तेमाल कोविड-19 में लोगों की जान बचाने के लिए किया गया लेकिन धीरे-धीरे कोविड-19 देश और प्रदेश से खत्म होता चला गया तो ऐसे में इन लोगों के रोजगार पर भी संकट के बादल मंडराने लगे सरकार ने कोविड-19 के दौर में ऋषिकेश में प्रीफैबरीकेटेड राइफलमैन जसवंत सिंह रावत कोविड-हॉस्पिटल तैयार किया गया था लेकिन अब उसकी जरूरत महसूस नहीं हो रही है इसीलिए सरकार ने इसको खत्म करने का निर्देश दिया है
जिसके बाद यहां काम करने वाले स्टाफ नर्स फार्मेसिस्ट और टेक्नीशियन भी बेरोजगार हो गए जिसको लेकर यह तमाम प्रदर्शन करते हुए देहरादून के गांधी पार्क के सामने सरकार से मांग करते हुए कह रहे हैं इनका समायोजन स्वास्थ्य विभाग में रिक्त पदों के सापेक्ष किया जाए।
प्रदर्शन कर रहे युवा वेल एजुकेटेड है, सरकार के इस फैसले से प्रभावित युवाओं की संख्या 130 करीब बताई जा रही है उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है।
Also Read, रुड़की भगवानपुर में हुई हिंसा पर कांग्रेस का पुलिस प्रशासन पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप