आम जनता को घर के पास ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए भारत सरकार के सहयोग से आयुष्मान भारत और हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का संचालन किया जा रहा है। योजना के 4 साल पूरे होने पर इन केंद्रों पर टेलीमेडिसिन के माध्यम से आम जनता तक स्वास्थ्य सेवाएं और परामर्श की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है उत्तराखंड राज्य में 1464 हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर संचालित हो रहे हैं ,
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत योग एवं आरोग्य सत्रों का आयोजन किया जाएगा 18 अप्रैल से राज्य में विकास खंड स्तरीय स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ किया जाएगा यह स्वास्थ्य मेले प्रत्येक विकासखंड में 18 से 22 अप्रैल के मध्य आयोजित किए जाएंगे ,राज्य के सभी 95 विकास खंडों में एक दिवसीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा इसके अतिरिक्त 7 नगर निगम और 11 नगर पालिकाओं में भी स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा ।
स्वास्थ्य मेले में चार प्रकार की प्रमुख सेवाएं प्रदान की जाएंगी, प्रत्येक नागरिक की डिजिटल हेल्थ आईडी बनाई जाएगी जिसमें विशेष तौर पर उस व्यक्ति की डायबिटीज हाइपरटेंशन ओरल कैंसर आदि की स्क्रीनिंग होगी और उसके बाद उसका सारा डाटा ID में रखा जाएगा। जिन पात्र अभ्यर्थियों के अभी तक आयुष्मान कार्ड नहीं बने हैं उनके आधार कार्ड बनाए जाएंगे , टेली कंसल्टेशन के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं दी जाएंगी और योग और ध्यान के माध्यम से लोगों को स्वस्थ रखने के लिए जागरूक किया जाएगा
न्यूज़ ग्रिड उत्तराखंड का एक प्रतिष्ठित व लोकप्रिय न्यूज़ पोर्टल है, हम महत्वपूर्ण खबरों के साथ साथ सरकार की योजनाओं को भी जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करते हैं।