उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में शुक्रवार को कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कृषि विभाग की समीक्षा बैठक ली। बैठक में कृषि विभाग के आला अफसरों सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे।
समीक्षा बैठक में गणेश जोशी ने कहा कि मोदी के सपनों को पूरा किया जाएगा जब सीएम चैन से नहीं बैठ रहे हैं मंत्री चैन से नहीं बैठे हैं तो अधिकारियों को भी उनकी कार्यशैली में परिवर्तन लाना होगा ,अधिकारियों को सख्त हिदायत दी गई है कि 100 दिन का रोड मैप बनाकर प्रस्तुत करें काम में लापरवाही हुई तो जिम्मेदारी तय की जाएगी।

आज समीक्षा बैठक में कृषि मंत्री गणेश जोशी काफी सख्त नजर आए । समीक्षा बैठक में गणेश जोशी ने कहा कि सौ दिनों का रोड मैप बनाया जा रहा है और सौ दिन में ही परिणाम दिखने लगेंगे ।
एग्रीकल्चर, हॉर्टिकल्चर और ऑर्गेनिक खेती के माध्यम से उत्तराखंड को स्वाबलंबी बनाया जाएगा किसानों को आत्मनिर्भर बनाया जाएगा, किसानों की आय दुगनी की जाएगी ।गणेश जोशी ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का आभार जताते हुए कहा कि जिस तरह से किसान सम्मान निधि की राशि किसानों को दी जा रही है उसी की तर्ज पर ₹2000 किसान प्रोत्साहन राशि लागू की जाएगी । किसानों से सीधा संवाद कार्यक्रम किया जाएगा जिसमें एक कार्यक्रम देहरादून में दूसरा कार्यक्रम उधम सिंह नगर में रखा जाएगा कार्यक्रम में किसानों की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।

अधिकारियों को सख्त हिदायत दी गई है कि काम में लापरवाही ना करें काम में लापरवाही हुई तो अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी।
उत्तराखंड में जानवरों द्वारा फसलों को हो रहे नुकसान के बारे में गणेश जोशी ने कहा कि जानवरों की समस्या के समाधान के लिए भारत सरकार से बातचीत चल रही है बंदरों का बधियाकरण किया जाएगा,जंगली सुवरों को मारने की अनुमति भी ली जाएगी। किसानों को हो रही बीज की समस्या के समाधान के लिए गणेश जोशी ने कहा कि 100 दिन के रोडमैप ने यह सारी समस्याएं समाप्त हो जाएंगी और कृषि विभाग का परिणाम सौ दिनों के अंदर आपको देखने को मिलेगा।
Also read
नींबू में लग गई आग, भाव 70₹ पाव : क्यों