पेट्रोल, डीजल ,रसोई गैस, खाद्य तेल के बाद अब बिजली भी महंगी ।उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने बिजली की दरों का नया टैरिफ जारी कर दिया है बिजली कंपनियों द्वारा प्रस्तावित 10% वृद्धि को कम करके आयोग ने मात्र 2.68% की वृद्धि की है, नई दरों के हिसाब से 15 पैसे प्रति यूनिट वृद्धि की गई है
बीपीएल उपभोक्ताओं के लिए टैरिफ में चार पैसे पर किलो वाट की वृद्धि की गई है
100 यूनिट 1kwप्रति महीना तक उपयोग करने वालों के विद्युत बिल में 2.94% की वृद्धि
200 यूनिट,2kw प्रति महीना उपयोग करने वालो को 6.25% तथा इसी हिसाब से जितनी बिजली आप उपयोग करते हैं उसी परसेंटेज के हिसाब से नई बढ़ी हुई दरों पर विद्युत बिल आएगा।
घरेलू श्रेणी के टैरिफ में अगर आप 100 यूनिट प्रतिमाह तक उपयोग करते हैं तो फिक्स्ड चार्जेस में कोई वृद्धि नहीं की गई है और टैरिफ में 10 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गई है
घरेलू श्रेणी में फिक्स्ड चार्जेज रुपये/कनेक्शन ना होकर अब रुपए/ किलो वाट के हिसाब से किया गया है, 1 किलोवाट तक ₹60 /kw प्रति महीना, 1 किलोवाट से 4 किलोवाट तक ₹70 Kw प्रति महीना ,4 किलो वाट के ऊपर ₹80 प्रति kw प्रति महीना।
आयोग द्वारा पीक ऑवर सरचार्ज को 50% से घटाकर 30% कर दिया गया है तथा अविरल आपूर्ति सरचार्ज को भी 5% से घटाकर 2.5 किया गया है
चुनाव से पूर्व बिजली की दरें सभी पार्टियों के लिए मुख्य मुद्दा था सभी जनता को लुभाने के लिए सस्ती बिजली का लालच देकर वोट पाना चाह रहे थे पर चुनाव खत्म होते ही जनता की जेब पर फिर एक बार डाका डालना शुरू हो गया है यह आलम तब है जब उत्तराखंड उर्जा प्रदेश है उत्तराखंड में विद्युत उत्पादन बड़े स्तर पर होता है बिजली कंपनियां लाइन लॉस आदि का बहाना बनाकर अपने आप को घाटे में दिखाती हैं तथा बिजली दरों को बढ़ाने का प्रस्ताव रखती हैं ।डीजल ,पेट्रोल, रसोई गैस, खाद्य तेल आदि ने तो पहले ही लोगों को रुला रखा है और अब ऊपर से बिजली की दरों में भी वृद्धि कर दी गई है ऐसे में आम जनता का बजट बिगड़ना तय है।
न्यूज़ ग्रिड उत्तराखंड का एक प्रतिष्ठित व लोकप्रिय न्यूज़ पोर्टल है, हम महत्वपूर्ण खबरों के साथ साथ सरकार की योजनाओं को भी जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करते हैं।