
उत्तराखंड विधानसभा चुनावों में मिली जबरदस्त जीत पर धन्यवाद देने उत्तराखंड से तमाम सांसद केंद्रीय आलाकमान से मिलने पहुंचे व प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद ज्ञापित किया, लेकिन राजनीतिक पंडित इस तस्वीर से कई कयास लगा रहे हैं ।
राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो अगर विधायकों के बाहर से किसी चेहरे का बतौर सीएम चयन होता है तो इस फोटो में वह व्यक्ति मौजूद हो सकता है वैसे तो फोटो में मौजूद तमाम सांसद खुद ही मुख्यमंत्री की दौड़ में शामिल है उत्तराखंड में दो तिहाई बहुमत से जीत पर सांसदों ने प्रधानमंत्री का शुक्रिया किया व अपने अपने तरीके से फीडबैक दिया।
ज्ञात हो की केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी को उत्तराखंड विधानमंडल दल की बैठक में पर्यवेक्षक नियुक्त किया है राजनाथ सिंह जैसे बड़े नेता का नाम पर्यवेक्षक के रुप में उत्तराखंड में आना इस बात की ओर भी संकेत देता है कि शायद सीएम का चयन विधायकों में से ना होकर बाहर से हो ना हो ऐसे में केंद्रीय आलाकमान की राय विधायको तक पहुंचाने के लिए राजनाथ सिंह सरीखे नेताओं की आवश्यकता पड़ी हो ।सीएम के चेहरे को लेकर अलग-अलग कयास इसलिए भी लगाए जा रहे हैं क्योंकि पूर्व में भी सीएम पद के लिए अप्रत्याशित चेहरे को लाकर पार्टी ने यह जता दिया था कि भारतीय जनता पार्टी में कोई भी सीएम का चेहरा हो सकता है बहरहाल 19 मार्च को होने वाली विधानमंडल दल की बैठक में यह साफ हो जाएगा कि राजयोग किसके हाथ में है।