उत्तराखंडदेश-विदेशफीचर्ड न्यूज़
Trending

बच्चें फोन में क्या देख रहें है पता लगाएं

बच्चे फोन में क्या देख रहे हैं

 

कोरोना महामारी की वजह से लगे लॉकडाउन ने जिंदगी को कई मायनों में बदल दिया है अगर हम बच्चों की बात करें तो बच्चों की पढ़ाई में खासा परिवर्तन हुआ है ।पहले जहाँ बच्चे रेगुलर टाइम से स्कूल जा रहे थे बच्चों की पूरी पढ़ाई स्कूल ट्यूशन कॉपी किताब से ही हो रही थी । लॉक डाउन की वजह से स्कूलों को ऑनलाइन क्लास शुरू करनी पड़ी।

शुरू में तो अभिभावकों ने अपने फोन से बच्चों की ऑनलाइन क्लास शुरू कराई लेकिन जैसे-जैसे लॉकडाउन की अवधि बढ़ती गई पेरेंट्स को अलग फोन लेकर बच्चों को देना पड़ा ।अब आलम यह है कि फोन को बच्चे अपनी जिंदगी का जरूरी हिस्सा समझने लगें हैं। लगभग हर अभिभावक इस बात से परेशान है कि उनका बच्चा ऑनलाइन क्लास देते समय गेम या अन्य वीडियो देखता रहता है माता-पिता की परेशानी का कारण यह भी है कि आजकल इंटरनेट पर हर तरह की चीजें उपलब्ध है और उनका बच्चा क्या देख रहा है ।

बच्चे इतने स्मार्ट हो गए हैं कि आप उनके फोन तक पहुंचे उससे पहले ही वह एक विंडो बंद कर कर दूसरी विंडो खोल देते हैं ऐसे में यह पता लगाना खासा मुश्किल हो जाता है कि बच्चा क्या देख रहा था ।
आज हम आपको ऐसी ट्रिक के बारे में बता रहे हैं जिससे आप यह जान पाएंगे कि आपके बच्चे के फोन में या किसी परिजन के फोन में वह अभी तक कौन सी एप्लीकेशन या गेम किस समय देख रहा था

सबसे पहले आप को फ़ोन dialer में *#*#4636#*#* dial करना है,

फिर user statistics में जाना है।

 

फिर sort by को क्लिक कर के last time use को सेलेक्ट करना है।


अब आपकी स्क्रीन पर फोन  की पूरी इंफॉर्मेशन होगी कौन सा ऐप या कौन सा गेम कितनी देर कितने समय पर यूज़ किया गया है यह सारी जानकारी आप इस छोटी सी ट्रिक से पता कर सकते हैं ।

 

यह छोटी सी वीडियो को देखकर आप यह ट्रिक आसानी से समझ सकते हैं

 

NewsGrid Desk

न्यूज़ ग्रिड उत्तराखंड का एक प्रतिष्ठित व लोकप्रिय न्यूज़ पोर्टल है, हम महत्वपूर्ण खबरों के साथ साथ सरकार की योजनाओं को भी जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button