उत्तराखंडफीचर्ड न्यूज़यूथसामाजिक
Trending
उत्तराखंड में 7000 नौकरियों का रास्ता साफ ,लगी कैबिनेट की मुहर

उत्तराखंड में 7000 नौकरियों का रास्ता साफ ,लगी कैबिनेट की मुहर
शुक्रवार को सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई बैठक में एक महत्वपूर्ण फैसला यह लिया गया कि 7000 पदों पर परीक्षाएं उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के माध्यम से कराई जाएंगी। कैबिनेट की मुहर लगने के बाद 7000 पदों पर नौकरियों का रास्ता साफ हो गया है।
भर्ती प्रक्रिया में वे सभी पद शामिल होंगे जो UKSSSC द्वारा कराए जाने थे, इसमें तीन तरह की कैटेगरी है पहेली वह जिस में रिक्त पदों पर UKSSSC ने विज्ञापन जारी नहीं किया है, दूसरी जिन रिक्त पदों पर UKSSSC विज्ञापन जारी कर चुका है पर परीक्षाएं नहीं कराई गई है, तीसरी वह जिसमें UKSSSC ने परीक्षाएं आयोजित करा दी है पर रिजल्ट डिक्लेअर नहीं हो पाया है अब इन तीनों श्रेणियों के सभी पद उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा भरे जाएंगे। इस फैसले के बाद UKSSSC द्वारा आयोजित कराई गई परीक्षाएं जिनका रिजल्ट आउट नहीं हुआ है वह सभी परीक्षाएं रद्द मानी जाएंगी अब नए सिरे से उत्तराखंड लोक सेवा आयोग सभी पदों पर परीक्षाएं आयोजित कर आएगा।
कार्मिक विभाग के प्रस्ताव पर कैबिनेट की बैठक ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के विनियम में संशोधन किया। लोक सेवा आयोग पहले से ही सात समूह ग के पदों पर परीक्षाएं आयोजित कराता आया है तो ऐसे में कैबिनेट द्वारा विनियम के माध्यम से उस को विस्तार दिया गया है
लोक सेवा आयोग इन भर्तियों को लेकर एक कैलेंडर जारी करेगा जिससे अभ्यर्थियों को इसका पूरा लाभ मिल सके।
यह 23 ऐसे पद हैं जिन पर संघ लोक सेवा आयोग द्वारा 7000 भर्तियां होनी है परीक्षाओं का रिटन एग्जाम भी आयोग के माध्यम से ही कराया जाएगा।
UKSSSC द्वारा आयोजित कराई गई पांच संवर्ग परीक्षाएं अलग-अलग विभागों के वाहन चालक, अनुदेशक, कर्मशाला अनुदेशक, मत्स्य निरीक्षक ,मुख्य आरक्षी दूरसंचार पुलिस रैंकर पर 770 पदों पर भर्ती होनी थी व जिसका रिजल्ट डिक्लेअर नहीं हुआ था रद्द मानी जाएगी।
13 परीक्षाएं ऐसी हैं जिनमें 5340 पद हैं जिन का UKSSSC द्वारा विज्ञापन जारी हो चुका था पर परीक्षाएं आयोजित नहीं हुई थी यह भर्ती भी संघ लोक सेवा आयोग द्वारा कराई जाएंगी। 1187 पदों पर विज्ञापन जारी होना था वह भी अब उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित कराई जाएंगी।
आसान शब्दों में समझें तो अभी तक UKSSSC ने जो भी भर्ती परीक्षाएं कराई हैं या करवाने जा रहा था जिनका रिजल्ट डिक्लेअर नहीं हुआ है वह सभी रद्द मानी जाएंगी अब उन सभी भर्तियों जो कि करीब 7000 हैं को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा कराया जाएगा इन परीक्षाओं का रिटन एग्जाम भी आयोग द्वारा ही कराया जाएगा। मंत्रिमंडल ने यह भी फैसला लिया कि जिन अभ्यर्थियों ने UKSSSC परीक्षाओं के लिए निर्धारित फीस जमा कर दी थी उनको अलग से दोबारा लोक सेवा आयोग की भर्ती परीक्षा में फीस जमा नहीं करनी होगी।