
हरक सिंह रावत के घर ईडी की रेड
देहरादून 7 फरवरी 2024: उत्तराखंड में कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली, चंडीगढ़ और उत्तराखंड में छापेमारी कर रही है। इन तीन राज्यों के 16 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी चल रही है. ईडी की यह छापेमारी दो अलग-अलग मामलों में चल रही है, जिसमें एक मामला फॉरेस्ट लैंड से जुड़ा और दूसरा एक अन्य जमीन घोटाला है. जिसमें पिछले साल अगस्त में विजिलेंस विभाग ने हरक सिंह रावत के खिलाफ कार्रवाई की थी।
बता दें कि साल 2022 में भारतीय जनता पार्टी ने अपने कैबिनेट और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से हरक सिंह रावत को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते 6 साल के लिए बर्खास्त कर दिया था. इसके बाद हरक सिंह रावत विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल हो गए. साल 2016 में हरक सिंह रावत सहित कुल 10 विधायकों ने पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत के खिलाफ बगावत की थी और भाजपा में चले गए थे।
हरक सिंह रावत के यहां ED के छापे पड़ने पर उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री धन रावत का कहना है कि पारदर्शिता और भ्रष्टाचार मुक्त शासन जरूरी है। मोदी सरकार अच्छा काम कर रही है।ED व रेड डालने वाली एजेंसी स्वतंत्र बॉडी है। यह पूरे देश में अपना काम निष्पक्षता के साथ कर रहे हैं।
वही उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी का कहना है कि अगर हरक सिंह रावत के यहां रेड पड़ी है तो इससे साफ प्रतीत होता है हरक सिंह रावत अच्छी राजनीतिक हैसियत वाले आदमी है और पूरे देश में छापे वहां पड़ रहे हैं जिनसे मोदी सरकार उनसे डर रही है।