
देहरादून 7 सितंबर 2024: रुड़की के जिम ट्रेनर वसीम की मौत मामले में कांग्रेस और बीजेपी के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी का कहना है कि उत्तराखंड में कोई भी पार्टी , दल गौ हत्या या गौवंश की तस्करी में संलिप्त है तो बीजेपी उसका विरोध करेगी। यह बहुत दुखद है कि आज कांग्रेस के सभी नेता गोकशी करने वालों के समर्थन में खड़े हैं। आज कांग्रेस को यह बताना चाहिए कि वह देवभूमि उत्तराखंड में गोकशी करने वालों के साथ है या उनके विरोध में।
सुरेश जोशी के आरोपों पर पलटवार करते हुए उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि धामी सरकार की पुलिस मौके पर न ही गो तस्करी में लिप्त वाहन बरामद कर पाई ,ना ही गौ मांस बरामद किया गया। सुरेश जोशी का यह प्रश्न उनकी सरकार की पुलिसिंग पर प्रश्न चिन्ह लगता है और जहां तक बात गौ माता के समर्थन की है तो भाजपा सरकार में गौ मांस का निर्यात तीन गुना बढ़ गया है। लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी ने गौमांस का व्यापार करने वाले लोगों से चंदा लिया है। भाजपा को आरोप लगाने से पहले अपने अंदर झांक लेना चाहिए।