उत्तराखंडफीचर्ड न्यूज़सामाजिक
Trending
राष्ट्रीय एकता दिवस पर हरिद्वार पुलिस के 05 जवान हुए सम्मानित
D.G.P. उत्तराखण्ड अशोक कुमार द्वारा प्रदान किए गए मैडल

राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर हरिद्वार पुलिस के 05 जवान हुए सम्मानित
♦️अति उत्कृष्ठ सेवा एवं उत्कृष्ठ सेवा हेतु चयनित
♦️D.G.P. उत्तराखण्ड द्वारा प्रदान किए गए मैडल
♦️S.S.P. प्रमेन्द्र डोबाल ने दी बधाई
लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती “राष्ट्रीय एकता दिवस” के अवसर पर D.G.P. उत्तराखण्ड अशोक कुमार द्वारा जनपद हरिद्वार में तैनात निरीक्षक भावना कैन्थौला, निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट,मुख्य आरक्षी मनोज सिंह भण्डारी, व आरक्षी उपेन्द्र कुमार को उत्कृष्ठ सेवा पदक एवं अपर उप निरीक्षक बलवीर सिंह को अति उत्कृष्ठ सेवा पदक देकर सम्मानित किया गया। S.S.P. हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा सम्मानित किए गए जवानों को बधाई दी गई।
Uttarakhand Police
#UnityDay2023
#Awarded
Also follow our youtube channel