
उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने किया महारैली का आह्वान
देहरादून 23 सितंबर 20245: UKSSSC पेपर लीक मामले में प्रदर्शन के दूसरे दिन भी बड़ी संख्या में युवा परेड ग्राउंड में जुटे। उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष राम कंडवाल का कहना है कि अपनी मांगों के संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री से वार्ता की है और कुछ बिंदुओं पर सरकार की तरफ से आश्वासन भी मिला है। परंतु पेपर लीक की सीबीआई जांच की मांग पूरी होने तक वह प्रदर्शन जारी रखेंगे। बेरोजगार संघ ने बुधवार को एक महारैली का आह्वान किया है जिसमें बड़ी संख्या में प्रदेश भर के युवा परेड ग्राउंड में जुटेंगे। बेरोजगार संघ ने सीबीआई जांच की मांग के साथ-साथ एक मांग और जोड़ते हुए प्रदर्शन के दौरान युवाओं पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की भी मांग की है।