उत्तराखंड
देहरादून में चल रही है सड़कों की गुणवत्ता जांच
सैंपल को लैब में भेजकर स्ट्रैंथ का पता किया जाता है

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पूर्व कई क्षेत्रों में सड़क बनाने का काम तेजी से चला अब एमडीडीए द्वारा उन सड़कों की गुणवत्ता जांच की जा रही है गुणवत्ता जांचने के लिए पहले ड्रिल द्वारा सड़क पर एक पेंच फिट किया जाता है तब कटिंग मशीन को उस पेंच में फिट किया जाता है ताकि कटिंग करते समय मशीन हिले नही तब मशीन द्वारा रोड का एक गोल हिस्सा काट कर निकाल लिया जाता है फिर इस हिस्से को लैब में सीमेंट की स्ट्रेंथ नापने के लिए भेजा जाता है हालांकि एमडीडीए किसी भी नई सड़क की टेस्टिंग रेगुलर बेसिस पर करता रहता है
टेस्टिंग से इस बात की जानकारी मिलती है कि सड़क की स्ट्रेंथ कितनी है और ठेकेदार ने मानकों के अनुरूप ही इसमें सीमेंट बजरी आदि मिलाई है और सड़क कितनी टिकाऊ है और इसकी क्वालिटी कैसी है
देखें रोड सैंपल कटिंग का वीडियो