Uncategorizedउत्तराखंडफीचर्ड न्यूज़
Trending
मसूरी विधानसभा क्षेत्र में 12 करोड़ से अधिक की लागत से होने वाले विकास कार्यों का विधिवत शिलान्यास

देहरादून 15 जनवरी2024 कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने गढ़ी कैंट देहरादून स्थित शहीद दुर्गा मल्ल पार्क में मसूरी विधानसभा क्षेत्र में 12 करोड़ से अधिक की लागत से होने वाले विकास कार्यों का विधिवत शिलान्यास किया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में जनता की सरकार जनता के द्वार नारे के साथ कार्य कर रही है। धामी सरकार जिस कार्य का शिलान्यास करती है, उसका लोकार्पण भी करती है। उन्होंने कहा कि आज मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर छावनी परिषद के डाकरा के सामुदायिक भवन का शिलान्यास हुआ है और दशहरे में लोकार्पण किया जाएगा। उन्होंने कहा की निश्चित ही कैंट क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा मसूरी विधानसभा के अंतर्गत अभी तक उनके द्वारा 55 सामुदायिक भवन का निर्माण किया जा चुका है।