मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सचिवालय में उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार ने शिष्टाचार भेंट की। मुख्यमंत्री ने डॉ. राकेश कुमार को आयोग द्वारा कराई जाने वाले भर्ती परीक्षाओं की प्रक्रिया को त्वरित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री श्री धामी ने प्रदेश के युवाओं को आश्वासत करते हुए कहा कि भर्ती परीक्षाएं पूर्णतः पारदर्शिता व निष्पक्ष तरीके से संचालित की जाएंगी। युवा लगन और परिश्रम से परीक्षाओं की तैयारी करें।
न्यूज़ ग्रिड उत्तराखंड का एक प्रतिष्ठित व लोकप्रिय न्यूज़ पोर्टल है, हम महत्वपूर्ण खबरों के साथ साथ सरकार की योजनाओं को भी जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करते हैं।