केंद्र सरकार के बजट पेश होने के बाद कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसोनी ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि राज्य जब जोशीमठ जैसी आपदा से गुजर रहा है और तब भी केंद्र सरकार की तरफ से वहां के लिए कोई अतिरिक्त बजट का प्रावधान नहीं किया गया, जिससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि केंद्र व राज्य की सरकार उत्तराखंड को लेकर कितने संजीदा है उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की झोली अभी भी खाली है।।केंद्र सरकार ने उत्तराखंड में तमाम रेल लाइन और व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करने का दावा किया था लेकिन आज तक भी व्यवस्थाएं पटरी पर नहीं उतर पाई हैं।
न्यूज़ ग्रिड उत्तराखंड का एक प्रतिष्ठित व लोकप्रिय न्यूज़ पोर्टल है, हम महत्वपूर्ण खबरों के साथ साथ सरकार की योजनाओं को भी जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करते हैं।