उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 भारतीय जनता पार्टी दो तिहाई बहुमत जीत गई पर इस पर भी मुख्यमंत्री कौन बनेगा इसको लेकर संशय बरकरार है सभी दिग्गज अपने पक्ष में दौड़ लगा रहे हैं सरकार के गठन में एक कदम आगे बढ़ते हुए वरिष्ठ विधायक पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, पूर्व मंत्री वंशीधर को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया है। राज्यपाल की ओर से जारी आदेश में बंशीधर भगत को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया है अब अगली कड़ी में प्रोटेम स्पीकर सभी नव निर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे जिससे वह सदन का हिस्सा बन सकें। प्रोटेम स्पीकर नियुक्त होने से बंशीधर भगत CM की दौड़ से बाहर हो गए हैं
न्यूज़ ग्रिड उत्तराखंड का एक प्रतिष्ठित व लोकप्रिय न्यूज़ पोर्टल है, हम महत्वपूर्ण खबरों के साथ साथ सरकार की योजनाओं को भी जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करते हैं।