उत्तराखंडराजनीति
Trending

प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने ली नवनियुक्त जिला अध्यक्षों बैठक

प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने जूम के माध्यम से ली नवनियुक्त जिला अध्यक्षों बैठक-

उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री करन माहरा नवनियुक्त जिला अध्यक्षों की जूम के माध्यम से बैठक लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा निर्धारित कार्यक्रम जय भारत सत्याग्रह कार्यक्रम के बारे में दिशा निर्देश दिए और अप्रैल माह के लिए संगठन की गतिविधियों की जानकारी जिला अध्यक्षों को दी। करन माहरा ने कहा कि जिस तरह भारतीय जनता पार्टी सरकार ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी जी की सदस्यता निरस्त करने में जल्दबाजी में निर्णय लिया। उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी इसकी निंदा करती है, और जो अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा कार्यक्रम निर्धारित किया है कांग्रेस के कार्यकर्ता इस जय भारत कार्यक्रम को बूथ स्तर तक ले जाऐगें और भाजपा के झूट का पर्दाफाश करेंगे।
करन माहरा ने कहा कि राहुल गांधी जी की लोकप्रियता से बौखलाकर भारतीय जनता पार्टी और नरेंद्र मोदी सरकार घबरा गयी है। उनके मंत्रियों के निम्न स्तर के विचार सामने आ रहे हैं। भाजपा के मंत्री भाषा की मर्यादा भी भूल गये हैं।
माहरा ने जिलाध्यक्षों को अवगत कराया कि अप्रैल माह में ब्लॉक से लेकर जिला मुख्यालयों और प्रदेश मुख्यालय में बड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसके लिए आप सबको तैयार रहना है।
जूम मीटिग में बोलते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीष रावत ने कहा कि भाजपा और नरेंद्र मोदी शुरू से ही गांधी परिवार के आलोचक रहे हैं और हर हमेशा गांधी परिवार के प्रति भाजपा और नरेंद्र मोदी जी का नाकारात्मक रवैया रहा है। आज समय आ गया है कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को भारतीय जनता पार्टी के इस जूठ का पर्दाफाश बूथ स्तर पर ले जाकर करना होगा।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और अनुशासन समिति के अध्यक्ष नवप्रभात जी ने कहा कि भाजपा का तंत्र हर हमेषा नकारात्मक प्रचार करता है तथा राहुल जी छवि को धूमिल करना चाहता है हमें इस समय मिलजुल कर भारतीय जनता पार्टी लूट के प्रचार तंत्र का डटकर मुकाबला करना होगा और जनता के बीच में जाकर सही तथ्य सामने रखने होंगे।
जूम मीटिंग में उपाध्यक्ष संगठन मथुरा दत्त जोशी, सूर्यकांत धस्माना मीडिया सलाहकार अमरजीत सिंह, भूपेन्द्र भोज, नारायण सिंह रावत, पूरन कठैत, मुकेष नेगी, लक्ष्मी अग्रवाल, डाॅ0 जसविंदर गोगी, मोहित शर्मा उनियाल, सतपाल ब्रह्मचारी, राजेन्द्र चैधरी, राहुल छिम्वाल, विनोद नेगी, विनोद डबराल, अंजु लुंठी, राकेश राणा, उत्तम असवाल, मुर्षरफ हुसैन, दिनेष चैहान उपस्थित रहे।

NewsGrid Desk

न्यूज़ ग्रिड उत्तराखंड का एक प्रतिष्ठित व लोकप्रिय न्यूज़ पोर्टल है, हम महत्वपूर्ण खबरों के साथ साथ सरकार की योजनाओं को भी जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button