उत्तराखंडपर्यटनफीचर्ड न्यूज़
Trending

पेड़ माँ के नाम मुहिम बन चुकी है आम जन की मुहिम-रेखा आर्या

 

 

*प्रधानमंत्री जी द्वारा शुरू की गई एक पेड़ माँ के नाम मुहिम बन चुकी है आम जन की मुहिम-रेखा आर्या*

 

*कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने रानीखेत विधानसभा पहुंचकर पार्टी पदाधिकारियों संग एक पेड माँ के नाम मुहिम के अंतर्गत किया वृक्षारोपण,सभी से पेड़ लगाने कि की अपील*

 

रानीखेत 28 जुलाई 2024: आज उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या रानीखेत विधानसभा के ख़िरखेत स्थित राजकीय इंटर कॉलेज पहुंची।यहां जिलाध्यक्ष, पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।

इंटर कॉलेज में एक पेड़ माँ के नाम के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इसके तहत कैबिनेट मंत्री और पार्टी पदाधिकारीयों ने एक पेड़ माँ के नाम मुहिम के तहत विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया।अपने संबोधन में कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने माँ के सम्मान में एक पेड़ माँ के नाम की मुहिम शुरू की है जो कि 15 अगस्त तक चलेगी।कहा कि इस मुहिम को जनता का अपार जनसमर्थन मिल रहा है।आज प्रधानमंत्री जी द्वारा शुरू की गई यह मुहिम आम जन की मुहिम बन गई है।

Also read

मुख्यमंत्री ने भिलंगना विकासखंड टिहरी के बाल गंगा एवं बूढ़ाकेदार क्षेत्र में भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र में बचाव एवं राहत कार्य संचालित करने के अधिकारियों को दिए निर्देश

साथ ही उन्होंने कहा कि आजकल सावन का पवित्र माह चल रहा है,वर्षा ऋतु भी चल रही है।ऐसे में यह समय पेड़ लगाने का सबसे उपयुक्त समय होता है।कहा कि जब पेड़ रहेंगे तो ही पर्यावरण रहेगा।ऐसे में हम सभी को पेड़ और पर्यावरण के महत्व को समझते हुए पौधरोपण अवश्य करना चाहिए। कहा की पर्यावरण को बचाना हम सब की जिम्मेदारी है, ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शुरू की गई यह मुहिम सराहनीय है । कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने सभी से अपील करते हुए कहा की एक पेड़ का महत्व मां के बराबर होता है। ऐसे में एक पेड़ लगाने से जहां हम अपने वातावरण को स्वच्छ रखते हैं तो वहीं हमारी पारिस्थितिकी तंत्र भी मजबूत होता है।कहा कि प्रधानमंत्री जी ने आज सभी को प्रकृति से जोड़ने का अपने इस अभियान के जरिए कार्य किया है।

Also read

शौर्य दिवस पर मुख्यमंत्री धामी ने की कई घोषणाएं

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्रीमती लीला बिष्ट जी,पूर्व विधायक श्री महेश नेगी जी,जिला महामंत्री श्री विनोद भट्ट जी,जिला कार्यकारिणी सदस्य श्री दीप भट्ट जी,श्री दीप पांडे जी,जिला सह संयोजक श्री विमल भट्ट जी,विधायक प्रतिनिधि श्री भुवन जोशी जी, श्री कन्नू शाह जी,धन सिंह रावत जी,श्री भूपाल परिहार जी,श्री मनीष चौधरी जी,श्री उमेश पंत जी,श्री दर्शन बिष्ट जी,श्री दीप भगत जी,श्री केवल सती जी,श्री चंद्र प्रकाश आर्य जी,श्री दर्शन मेहरा जी,श्री कृष्णा भंडारी जी,श्री कमल गिरी जी,श्री कैलाश बिष्ट जी,श्री दिनेश वर्मा जी,श्री राजू रावत जी,श्री हेम पांडेय जी सहित पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

NewsGrid Desk

न्यूज़ ग्रिड उत्तराखंड का एक प्रतिष्ठित व लोकप्रिय न्यूज़ पोर्टल है, हम महत्वपूर्ण खबरों के साथ साथ सरकार की योजनाओं को भी जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button