पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने देहरादून में भाजपा के प्रदेश कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस की।
रविशंकर प्रसाद ने केंद्रीय बजट की खूबियां बताते हुए कहा कि भारत को दुनिया का विकसित देश बनाना इस बजट का एजेंडा है आने वाले वर्षों में भारत की विकास दर क़रीब 7% से ज्यादा होने वाली है। वर्तमान में देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त खाद्यान् की व्यवस्था की गई है जो आगे भी जारी रहेगी। कोविड-19 जैसी महामारी से भारत बेहतर तरीके से लड़कर उभरा है कोरोना के 220 करोड़ से अधिक टीके भाजपा सरकार ने देशभर में लगाए हैं भारत में कोरोना वैक्सीन के मेड इन इंडिया टीके को अपने मित्र देशों के यह भी उपलब्ध कराया है पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि इस बजट में सभी वर्गों का हित निहित है ,बजट से देश विकास के रास्ते पर तेजी से आगे बढ़ेगा ,वर्तमान में उत्तराखंड में केंद्र सरकार की कई परियोजनाएं गतिमान है जिन्हें इस वजह से और तेजी मिलेगी।
रवीशंकर प्रसाद ने उत्तराखंड के युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि उत्तराखंड के नौजवान एग्रीकल्चर में सक्रिय हों और स्टार्ट–अप योजना का लाभ उठाएं। उन्होंने केंद्र सरकार के बजट की तमाम खूबियां गिनाते हुए कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार भी उत्तराखंड में बेहतर कार्य कर रही है उत्तराखंड में सारी समितियों का डीजिटिलिकरण हो गया है और उत्तराखंड धामी सरकार के नेतृत्व में चौमुखी विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है।