उत्तराखंडफीचर्ड न्यूज़सामाजिक
Trending

पत्रकारों पर हुए मुकदमों को वापस लेने की मांग

 

उत्तरांचल प्रेस क्लब प्रतिनिधिमंडल ने पत्रकारों पर हुए मुकदमों को वापस लेने और पूर्व में दर्ज मुकदमों की निष्पक्ष जांच के संबंध में पुलिस महानिदेशक से मुलाकात की

देहरादून 29 मई 2024: उत्तरांचल प्रेस क्लब अध्यक्ष अजय राणा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने हाल ही में पत्रकारों पर हुए मुकदमों को तत्काल वापस लिए जाने और पूर्व में पत्रकारों पर दर्ज मुकदमों की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर पुलिस महानिदेशक, उत्तराखंड अभिनव कुमार से मुलाकात की।

मुलाकात के दौरान प्रेस क्लब अध्यक्ष अजय राणा ने कहा कि पत्रकार गजेन्द्र रावत, मनमीत रावत के साथ ही प्रदेश के पत्रकारों पर हुए मुकदमों के संदर्भ में हमें गहरी चिंता है। पत्रकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में कार्य करते हैं और उनकी स्वतंत्रता और निष्पक्षता बनाए रखना अति आवश्यक है। समाज में सही जानकारी पहुँचाने और जनता की आवाज़ को बुलंद करने में उनका महत्वपूर्ण योगदान होता है। इसलिए, मामलों की जांच किए बगैर पत्रकारों पर सीधे मुकदमा किया जाना न्यायोचित नहीं है।

Also read

देहरादून पुलिस ने किया बेहद शातिराना ढंग से की गई लूट का खुलासा

प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री राणा ने कहा कि उत्तराखंड में पत्रकारों पर हुए मुकदमों की निष्पक्ष जांच के लिए एक विशेष जांच टीम गठित की जाए, जो समुचित तरीके से इन मामलों की जांच कर सके। इस जांच प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता बनी रहे और पत्रकारों को भी अपना पक्ष रखने का पूरा अवसर दिया जाए।

उन्होंने कहा कि यह भी आवश्यक है कि किसी भी पत्रकार पर मुकदमा करने से पहले उसके कार्यों की निष्पक्ष और सही जांच होनी चाहिए ताकि सच्चाई सामने आ सके। किसी भी प्रकार के पूर्वाग्रह से मुक्त होकर जांच प्रक्रिया संपन्न होनी चाहिए, जिससे न्याय की गरिमा बनी रहे और सत्य उजागर हो सके।

पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने पुलिस और मीडिया के बीच बेहतरीन समन्वय बनाए रखने को प्राथमिकता बताया और पत्रकारों पर हुए मुकदमों की निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर प्रेस क्लब वरिष्ठ उपाध्यक्ष रश्मि खत्री, कार्यकारिणी सदस्य मंगेश कुमार आदि मौजूद थे।

Also watch

 

NewsGrid Desk

न्यूज़ ग्रिड उत्तराखंड का एक प्रतिष्ठित व लोकप्रिय न्यूज़ पोर्टल है, हम महत्वपूर्ण खबरों के साथ साथ सरकार की योजनाओं को भी जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button