उत्तराखंड
Trending

त्यूणी में एक चार मंजिल मकान में गैस सिलेंडर फटने से लगी आग

लकड़ी का बना था मकान

आज देहरादून के त्यूणी से बेहदही दुख भरी खबर आई है।
त्यूणी क्षेत्रान्तर्गत एक 04 मंजिल मकान में गैस सिलेंडर फटने के कारण आग लग गई । जिस की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।

सूचना पर थाना त्यूणी, मोरी तथा हिमांचल प्रदेश से पुलिस बल तथा त्यूणी व मोरी फायर स्टेशन से दमकल के वाहन मौके पर पहुँचे। चूंकि उक्त मकान लकड़ी का बना हुआ था, जिसमें गैस सिलेंडर फटने से आग ने तुरंत विकराल रूप धारण कर लिया। दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंचने से पूर्वी आग काफी विकराल हो चुकी थी जिससे दमकल कर्मियों को आग से काबू पाने में काफी समय लग गया।
मौके पर पहुंचे दमकल के वाहनों द्वारा अपने वाहनों की निर्धारित जल क्षमता के अनुसार आग को बुझाने का भरकस प्रयास करते हुए बमुश्किल आग पर काबू पाया गया। 4 मंजिला लकड़ी से बने मकान में आग लगने से काफी धुआं हो गया जिस वजह से दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा
मौके पर राहत एवं बचाव कार्य ,फायर सर्विस ,एसडीआरएफ व पुलिस द्वारा लगातार जारी है। उक्त घटना की उच्च स्तरीय जांच के निर्देश दे दिए गए हैं|
मुख्य बाजार त्यूनी, तहसील त्यूनी में 6 अप्रैल 2023 को लगभग सांय 04 बजे 02 मंजिला आवसीय भवन में रसोई गैस लीक होने से आग लगने एवं सिलेण्डर फटने के कारण घटना में 04 बच्चों की मृत्यु हो गई। मृतकों में अधिरा, पुत्री विकेश उम्र लगभग 2 वर्ष 6 माह निवासी पराला धारगढी, तहसील त्यूनी देहरादून। सीजल पुत्री विकेश उम्र लगभग 2 वर्ष 6 माह निवासी पराला थारगढी, तहसील त्यूनी देहरादून। समृधि पुत्री जयलाल, उम्र 9 वर्ष निवासी विकराड़ तहसील नेहरूया, हिमाचल प्रदेश। सोनम पुत्री त्रिलोक, उम्र 9 वर्ष निवासी नूनस तहसील त्यूनी देहरादून। घटना स्थल पर जिला प्रशासन, पुलिस टीम थाना त्यूनी फायर सर्विस त्यूनी एवं हिमाचल, एस०डी०आर०एफ० टीम मोरी (उत्तरकाशी) 108 एम्बुलेंस सेवा द्वारा मौके पर पहुँच कर राहत एवं बचाव कार्यवाही की गयी । स्थानीय ग्रामीणों / निवासियों द्वारा भी राहत बचाव कार्य में सहयोग दिया गया।

देखें वीडियो

Also read
Health A.T.M.व 40 ट्रू नेट मशीनों का लोकपर्ण

NewsGrid Desk

न्यूज़ ग्रिड उत्तराखंड का एक प्रतिष्ठित व लोकप्रिय न्यूज़ पोर्टल है, हम महत्वपूर्ण खबरों के साथ साथ सरकार की योजनाओं को भी जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button