
उत्तराखंड के विद्युत उपभोक्ताओं को एक बार फिर बिजली का झटका लगा है। लोकसभा चुनाव बीतते ही विद्युत नियामक आयोग ने विद्युत टैरिफ बढाकर आम जनता पर बड़ी हुई बिजली की दरों का बोझ लाद दिया है। यूपीसीएल के 692.34 करोड़ के राजस्व अंतर यानी घाटे की वसूली के लिए वार्षिक टैरिफ में 6.92 प्रतिशत की वृद्धि कर दी गई है।
घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 100 यूनिट तक ₹3.15 पैसे के स्थान पर ₹3.40 पैसे विद्युत का मूल्य कर दिया गया है। इसी तरह से 101 से 200 यूनिट तक ₹4.60 पैसे के स्थान पर ₹4.90 पैसे, 201 यूनिट से 400 यूनिट तक ₹6.30 पैसे के स्थान पर ₹6.70 पैसे इस तरह 400 से ऊपर यूनिट प्रतिमाह खर्च होने पर ₹6.95 पैसे के स्थान पर सात रुपए 35 पैसे प्रति यूनिट विद्युत का मूल्य तय किया गया है। इसी तरह से फिक्स कनेक्शन चार्जेस को भी बढ़ा दिया गया है एक किलो वाट तक के लिए ₹60 के स्थान पर 75 रुपए प्रति किलोवाट।
1 किलोवाट से 4 किलोवाट तक के कनेक्शन के लिए 70 रुपए प्रति किलो वाट के स्थान पर 85 रुपए प्रति किलो वॉट।
4 किलोवाट से ऊपर वाले विद्युत घरेलू कनेक्शन के लिए ₹80 प्रति किलो वाट के स्थान पर ₹100 प्रति किलो वाट चार्ज वसूला जाएगा।
लोकसभा चुनाव बीतते ही विद्युत नियामक आयोग ने सभी श्रेणियों के बिजली उपभोक्ताओं को झटका देते हुए 1 अप्रैल 2024 से 6.92 प्रतिशत बड़ी हुई दरों को लागू कर दिया है