
घनसाली के जखन्याली में बादल फटने से दो लोगों की दुःखद मौत एक घायल
जखन्याली में बादल फटने की सूचना
घनसाली 31 जुलाई 2024:- टिहरी जनपद में घनसाली विधानसभा के जखन्याली में नौताड़ गदेरे में बादल फटने से गदेरे के पास खुले होटल के बहने तथा मुयालगांव में घनसाली-चिरबिटिया मोटरमार्ग को जोड़ने वाली पुलिया बहने की सूचना है। पुलिस, sdrf रवाना है। विद्युत विभाग द्वारा शट डाउन किया। AE pwd मौके पर है। जेसीबी रवाना कर दी गई है।
प्रशासन राहत बचाव कार्य ने जुटे हैं।
Also read
उत्तराखंड में संचालित कोचिंग सेंटरो की गहनता से जांच के निर्देश
वही एक ही परिवार के तीन लोगों की मिसिंग की खबर थी जिसमे दो लोगों की बॉडी रिकवर की गई है तथा एक घायल है उसे भी रिकवर कर दिया गया है।
मृतक दोनों पति पत्नि है व बेटा घायल है।
मृतकों का विवरण
1. भानु प्रसाद 50 वर्ष
2. नीलम देवी पत्नी 45 वर्ष
घायल
विपिन 28 वर्ष
Also read
मुख्यमंत्री ने हरिद्वार में शिवभक्त कांवड़ियों के चरण धोकर किया स्वागत