ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के चेयरमैन डॉ कमल घनशाला ने शानदार प्लेसमेंट पाने वाले छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

देहरादून 18 मई 2024: उत्तराखंड के साथ साथ देश भर में ग्राफिक एरा शानदार प्लेसमेंट के लिए अब नया बेंचमार्क स्थापित कर रहा है। ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के चेयरमैन डॉ कमल घनशाला ने आज शानदार प्लेसमेंट पाने वाले छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों को सम्मानित किया। डॉ कमल घनसाला ने कहा कि उनका प्रयास है कि प्रतिभावान छात्रों को उनके मेहनत का परिणाम मिल सके और इसके लिए लगातार ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी प्रयास कर रही है । आपको बता दे क्या आज ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी में … छात्रों को प्लेसमेंट मिला है।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने की चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा
बड़ी कंपनियों में प्लेसमेंट पाए छात्रों ने कहा की उनकी मेहनत और अध्यापकों के दिखायें मार्ग से उन्हें सफलता मिली है साथ ही छात्रों ने अपने सहपाठी और जूनियर छात्रों को भी लक्ष्य के अनुरूप मेहनत करने लक्ष्य प्राप्ति तक न रुकने की सलाह दी है। छात्रों को सालाना पचास लाख प्लस तक के पैकेज मिले हैं, जिससे उनके चेहरे पर खुशी साफ देखी जा सकती थी। कार्यक्रम में अध्यापकों, विभाग अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में छात्रों और अभिभावकों ने हिस्सा लिया।