उत्तराखंडखेल
Trending

खिलाड़ी अब 30 जनवरी तक कर सकते हैं आवेदन

राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतने वाले नकद पुरस्कार से छूटे हुए खिलाड़ियों के लिए आवेदन पत्र की तिथि को आगे बढ़ाते हुए किया गया 30 जनवरी 2024*

 

देहरादून16 जनवरी 2024:राज्य सरकार द्वारा राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक अर्जित करने वाले खिलाड़ियो को नकद पुरस्कार प्रदान किये जाते हैं जिसकी अंतिम तिथि को बढ़ाते हुए 30 जनवरी 2024 किया गया है।खेल मंत्री रेखा आर्या ने जानकारी देते हुए बताया कि कैलेंडर वर्ष 2023 की प्रथम छमाही(01 जनवरी, 2023 से 30 जून, 2023 तक) में राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक अर्जित करने वाले नकद पुरस्कार से कई खिलाड़ी छूट गए थे,साथ ही कई खिलाड़ियों के आवेदन फार्म अपूर्ण पाये गये।ऐसे में उन समस्त छूटे गए खिलाड़ियो और अपूर्ण पाए गए आवेदन फार्म को लेकर यह अहम फैसला लिया गया है।साथ ही समस्त खिलाड़ियो को एक अन्य अवसर प्रदान किया गया है।

वहीं इसके अतिरिक्त कलैण्डर वर्ष 2023 के द्वितीय छमाही में (01 जुलाई, 2023 से 31 दिसम्बर, 2023 तक) के राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक अर्जित करने वाले खिलाड़ियो के लिए नकद पुरस्कार प्रदान किये जाने हेतु भी आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए है।

सभी आवेदक आवेदन पत्र को पंजीकृत डाक से अथवा व्यक्तिगत रूप से खेल निदेशालय, उत्तराखण्ड, महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, रायपुर, देहरादून में प्रेस विज्ञप्ति जारी होने के उपरान्त किसी भी कार्यालय दिवस को प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 5:00 बजे तक जमा करा सकते है।कहा कि राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेता खिलाड़ी इसका लाभ ले सके ऐसे में उनके दृष्टिगत यह निर्णय लिया गया है।

NewsGrid Desk

न्यूज़ ग्रिड उत्तराखंड का एक प्रतिष्ठित व लोकप्रिय न्यूज़ पोर्टल है, हम महत्वपूर्ण खबरों के साथ साथ सरकार की योजनाओं को भी जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button