खास है 8- 9 मार्च का वसंतोत्सव 2022
बड़े स्तर पर लोग देखने आते हैं फूलों की प्रदर्शनी

उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) के निर्देशानुसार वर्ष 2022 का बसंत उत्सव उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक पर्व फूलदेई के दिन 8-9 मार्च को आयोजित किया जाएगा ।इस वर्ष का वसंतोत्सव कई मायनों में खास रहने वाला है इस साल ऑर्गेनिक खेती ,मशरूम ,शहद उत्पादन, जड़ी-बूटी उत्पादन आदि क्षेत्र में उत्कृष्ट काम करने वालों को सम्मानित भी किया जाएगा। फूलों की होली थीम के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छोटी बालिकाएं फूलदेई पर्व को मनाएंगी।
महिला स्वयं सहायता समूह के माध्यम से फूड कोर्ट स्थापित किए जाएंगे। फूलों के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए इस वर्ष भी कई श्रेणियों में फूलों की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी व इस बार सजावटी गमलों की भी प्रतियोगिता कराई जाएगी ।बच्चों के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा पिछले कुछ वर्षों से देहरादून सहित पूरे उत्तराखंड के लोगों में बसंत उत्सव का खासा क्रेज है लोग इतने बड़े स्तर पर अलग-अलग तरह के फूल देखने के लिए उत्साहित रहते हैं