
देहरादून 22 जून 2024:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में शनिवार को मंत्रिमंडल की बैठक हुई। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता हटने के बाद हुई इस कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगी। सचिवालय स्थित विश्वकर्मा भवन के सभागार में हुई कैबिनेट बैठक में पर्यटन, सहकारिता, ऊर्जा, वित्त सहित 12 विषय आज की कैबिनेट में रखे गए। सचिव शैलेश बगौली ने कैबिनेट निर्णय के बारे में जानकारी दी।
Also read
आदि कैलाश से मुख्यमंत्री ने दिया योग का संदेश
1. ऊर्जा विभाग में विद्युत सुरक्षा के 80 नए पद सृजित किए गए हैं।
2. उत्तराखंड एकीकृत महानगर प्राधिकरण विधेयक 2024 के अंतर्गत शहरी क्षेत्र में परिवहन सुविधाओं को व्यवस्थित करने के लिए कैबिनेट ने अनुमोदन दिया।
3. आवास विभाग में कार्मिक विभाग के नियमावली को अडॉप्ट किया गया।
4. नई तकनीक की जानकारी देने के उद्देश्य से सचिवालय सेवा व पीसीएस अधिकारियों को प्रमोशन के दौरान व रेगुलर बेसिस पर ट्रेनिंग दी जाएगी।
5. राज्य सरकार के कर्मचारी के बैंक खातों को कॉर्पोरेट लाभ दिलवाने के लिए सरकार ने किया कई बैंकों के साथ एमओयू।
6. महासू देवता मास्टर प्लान के अंतर्गत प्रभावितों के विस्थापन के लिए विस्थापन नीति को मंत्रिमंडल की मंजूरी।
7. सहकारी समितियां में महिलाओं को 33% आरक्षण दिए जाने को मंत्रिमंडल की मंजूरी।
8. खाद्य विश्लेषण शाला फूड सेफ्टी ऑन व्हील्स के अंतर्गत 13 पद सृजित किए गए ।