राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने के बाद से कांग्रेस लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमलावर है….उत्तराखंड कांग्रेस ने एआईसीसी के आहवान पर पूरे अप्रैल माह में केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन करने का फैसला लिया है। कांग्रेस प्रदेश संगठन उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी ने बताया कि राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म करने को लेकर प्रधानमंत्री से सवाल पूछे जाएंगे… इसके लिए कांग्रेस 3 अप्रैल को पोस्टकार्ड अभियान चलाएगी…इसके अलावा 8 से 15 अप्रैल तक सप्ताह भर भाजपा नेताओं द्वारा कांग्रेस के नेताओं पर की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में जगह जगह एफआईआर दर्ज कराई जाएंगी…..इसके साथ ही 30 अप्रैल तक विभिन्न सभाएं आयोजित की जाएंगी।
न्यूज़ ग्रिड उत्तराखंड का एक प्रतिष्ठित व लोकप्रिय न्यूज़ पोर्टल है, हम महत्वपूर्ण खबरों के साथ साथ सरकार की योजनाओं को भी जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करते हैं।