उत्तराखंडराजनीति
Trending

कांग्रेस की भविष्य की रणनीति तय, तीन मांगों को प्रमुखता से उठने के निर्देश

कांग्रेस की भविष्य की रणनीति तय, तीन मांगों को प्रमुखता से उठने के निर्देश

देहरादून 13 अगस्त 2024

कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष  मल्लिकार्जुन खडगे की अध्यक्षता तथा लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष  राहुल गांधी को उपस्थिति में आज नई दिल्ली में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्षोें, एआईसीसी महासचिवों एवं प्रदेश प्रभारियों की बैठक आयोजित की गई जिसमें पार्टी की भविष्य की रणनीति पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया।

Also read

धामी कैबिनेट के महत्वपूर्ण निर्णय

बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श् मल्लिकार्जुन खडगे ने पार्टी द्वारा आगामी समय में किये जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा रखी। उन्होंने संसद में उठाये जाने वाली निम्न तीन मांगों को प्रमुखता से रखते हुए इस पर पार्टी की रणनीति क्या होनी चाहिए पर सभी को दिशा-निर्देश दियेः-
1) अडानी महाघोटाले की जांच के लिए एक संयुक्त संसदीय समिति (JPC) का गठन किया जाए, क्यूंकि इसमें प्रधान मंत्री पूरी तरह से शामिल हैं और इसमें वित्तीय बाजार नियामक द्वारा भी गंभीर रूप से समझौता किए जाने की जानकारी मिली है

2) केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रव्यापी जाति जनगणना कराई जाए

3) भारत के संविधान के प्रति पूरी और सच्ची सम्मान की भावना – विशेष रूप से इसके आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक न्याय के प्रावधानों के संदर्भ में – शाब्दिक और वास्तविक रूप से होनी चाहिए।

अगले कुछ हफ्तों में, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस देश भर में इन तीनों मुद्दों पर जन आंदोलन अभियान चलाएगी।

Also read

मुख्यमंत्री ने मसूरी में की सैनिक विश्राम गृह बनाये जाने की घोषणा

बैठक में भारत सरकार से बांग्लादेश में धार्मिक अल्पसंख्यकों और उनके पूजा स्थलों पर लक्षित हमलों को रोकने और उन्हें सुरक्षा, सम्मान और सद्भाव का जीकांग्रेस की भविष्य की रणनीति तयवन जीने में सक्षम बनाने के लिए हर संभव कदम उठाने का आह्वान किया गया।

बैठक में वायनाड में हुए विनाशकारी भूस्खलन त्रासदी पर गहरा दुख व्यक्त किया गया तथा अपनी संवेदना व्यकांग्रेस की भविष्य की रणनीति तयक्त की गई। बैठक में इस घटना को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की श्री राहुल गांधी जी की मांग को पुन: दोहराया गया
उपरोक्त जानकारी प्रदेश कंाग्रेस उपाध्यक्ष मथुरादत्त जोशी ने देते हुए बताया कि बैठक में उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री करन माहरा, प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा सहित सभी प्रदेश अध्यक्षगण, महासचिव एवं प्रभारीगण उपस्थित थे।

Also read

तिरंगा हमारे आन बान और सम्मान का प्रतीक, भारत को एक सूत्र में बांधने का काम करता है तिरंगा – गणेश जोशी

NewsGrid Desk

न्यूज़ ग्रिड उत्तराखंड का एक प्रतिष्ठित व लोकप्रिय न्यूज़ पोर्टल है, हम महत्वपूर्ण खबरों के साथ साथ सरकार की योजनाओं को भी जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button