पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव का आखिरी चरण आज संपन्न हो गया । शाम 6:30 बजे के बाद से ही लगातार तमाम न्यूज़ एजेंसी सर्वे / न्यूज़ चैनलों के एक्जिट पोलों की झड़ी लग गई ।उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल अपनी पूरी टीम के साथ कांग्रेस मुख्यालय में एग्जिट पोलों के सर्वे पर बारीकी से नजर गड़ाए हैं । तमाम एग्जिट पोल पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए गणेश गोदियाल ने कहा कि कुछ चैनलों में कांग्रेस को अपर हैंड दिखाया जा रहा है जबकि कुछ एग्जिट पोल बीजेपी को अपर हैंड दिखा रहे हैं लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार में लोगों के सपने टूटे हैं जनता की उम्मीदें धराशायी हुई है धामी और मोदी की रैली भी खास फर्क नहीं डाल पाए और रिजल्ट 10 तारीख को सामने आ जाएगा जिसमें बहुमत के साथ कांग्रेस पार्टी सरकार बनाएगी। एग्जिट पोल करने वालों पर कटाक्ष करते हुए गणेश गोदियाल ने कहा कि उत्तराखंड में ग्राउंड स्थिति का पता लगाना सबके बस की बात नहीं है
न्यूज़ ग्रिड उत्तराखंड का एक प्रतिष्ठित व लोकप्रिय न्यूज़ पोर्टल है, हम महत्वपूर्ण खबरों के साथ साथ सरकार की योजनाओं को भी जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करते हैं।