
एक राज्य एक पंचायत चुनाव की मांग
देहरादून 9 सितंबर 2024: एक राज्य एक पंचायत चुनाव की मांग को लेकर आज त्रिस्तरीय पंचायत संगठन ने पंचायती राज मंत्री सतपाल महाराज के आवास का घेराव किया। ग्राम प्रधान संगठन और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संगठन के बैनर तले बड़ी संख्या में लोग एक राज्य एक चुनाव व पंचायतों का कार्यकाल बढ़ाए जाने की मांग को लेकर सतपाल महाराज का घेराव करने पहुंचे, जहां पुलिस ने बैरिकेटिंग लगाकर उन्हें रोक दिया,रोके जाने से नाराज़ संगठन के लोगों ने सड़क पर बैठकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। पंचायत प्रतिनिधियों का कहना है कि वह लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं। शिक्षा निदेशालय में धरना देने के उपरांत मुख्यमंत्री ने पंचायती राज मंत्री सतपाल महाराज को संगठन से वार्ता के लिए कहा था परंतु अभी तक सतपाल महाराज द्वारा संगठन थे कोई वार्ता नहीं की गई है। संगठन का कहना है कि यदि सरकार पंचायतों का कार्यकाल बढ़ाए जाने को लेकर जल्द कोई फैसला नहीं करती है तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा।