
उत्तराखंड में बिजली दरों में बढ़ोतरी पर कांग्रेस ने तीखा विरोध दर्ज किया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने इसे आम जनता पर महंगाई का बोझ डालने वाला कदम करार दिया है। बता दें की विद्युत नियामक आयोग द्वारा गुरुवार को घोषित बिजली दरों पर प्रतिक्रिया देते हुए, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि सरकार लगातार आम लोगों पर महंगाई का बोझ डालती जा रही है। भाजपा की केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार लगातार महंगाई बढ़ाती जा रही हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड ऊर्जा प्रदेश है और ऊर्जा प्रदेश में ही साल भर में चार बार बिजली की के दामों में बढ़ोतरी की गई है, सरकार पानी नहीं दे रही है और पानी के रेट बढ़ा रही है ,बिजली कटौती की जा रही है और उसके बावजूद बिजली की दरें बढ़ाई जा रही हैं, सरकार जनता का खून चूस रही है उन्होंने सरकार से बढ़ी हुई दरें तत्काल वापस लेने की मांग की है।
ALSO READAlso Read