उत्तराखंड लोक सेवा आयोग पीसीएस की मुख्य परीक्षा देहरादून सहित राज्य के सभी केंद्रों पर शुरू हो गई है। राज्य लोक सेवा आयोग के अनुसार परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो रही है, परीक्षा 26 फरवरी तक रोजाना दो पालियों में 9 से 12 और दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगी। पूरी परीक्षा की वीडियोग्राफी कराई जा रही है। परीक्षा केंद्र में मोबाइल, केलकुलेटर, ब्लूटूथ डिवाइस ले जाना प्रतिबंधित है। परीक्षा केंद्रों पर अभ्यार्थियों की बायोमैट्रिक उपस्थिति और पहचान की भी व्यवस्था की गई है। बता दे कि मुख्य परीक्षा के लिए 5636 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। बता दें कि देहरादून के परीक्षा केंद्र- बंजारावाला देहरा पब्लिक इंटर कालेज, गुरु रामराय यूनिवर्सिटी ब्लाक ए और बी, गोवर्धन सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज ,जीआइसी मेहूंवाला और महादेवी इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी और कन्या गुरुकुल महाविद्यालय में हो रही है इन केंद्रों पर 2213 पंजीकृत अभ्यर्थी हैं।
न्यूज़ ग्रिड उत्तराखंड का एक प्रतिष्ठित व लोकप्रिय न्यूज़ पोर्टल है, हम महत्वपूर्ण खबरों के साथ साथ सरकार की योजनाओं को भी जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करते हैं।