उत्तराखंड में 1500 से ज्यादा ऐसे मतदाता जिनकी उम्र 100 साल से ऊपर
इन बुजुर्ग मतदाताओं को मतदान स्थल तक लाने में चुनाव आयोग का रहेगा विशेष जोर

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में इस बार 1500 से ज्यादा मतदाता ऐसी भी हैं जो अपनी उम्र के 100 साल पूरे कर चुके हैं राज्य निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक अगर जिलेवार बात करें तो उधम सिंह नगर में 340, हरिद्वार में 339, देहरादून में 318 ,उत्तरकाशी में 12, चमोली में 35 ,रुद्रप्रयाग में 9, पौड़ी में 125, टिहरी में 48,पिथौरागढ़ में 71 ,बागेश्वर में 38, अल्मोड़ा में 97 ,चंपावत में 30, नैनीताल में 94 ऐसे वोटर है जो अपनी उम्र के 100 साल पूरे कर चुके हैं इन बुजुर्ग मतदाताओं में कुछ तो बिल्कुल स्वस्थ हैं और कुछ ऐसी भी है जो चलने में असमर्थ है चुनाव आयोग भी इन बुजुर्ग मतदाताओं को मतदान स्थल तक लाने के लिए विशेष जोर दे रहा है और 80 वर्ष से ऊपर के ऐसे बुजुर्ग मतदाता जो मतदान स्थल तक पहुंचने में बिल्कुल ही असमर्थ हैं उनके लिए चुनाव आयोग विशेष टीम गठित करके उनके घर पर ही जाकर मतदान करवाने की सुविधा भी इस बार उपलब्ध करा रहा है