उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के बीच परिसंपत्तियों के बंटवारे को लेकर चल रहे विवाद का समाधान हो गया है। उत्तर प्रदेश में उत्तराखंड परिवहन विभाग को 100 करोड रुपए बकाया धनराशि दे दी है इसके बाद उत्तराखंड परिवहन निगम का उत्तर प्रदेश पर कोई बकाया नहीं रह गया है। परिवहन मंत्री चंदन राम दास ने कहा कि जल्दी परिवहन निगम के बेड़े में 150 नई बसें शामिल की जाएंगी उन्होंने बताया कि परिवहन निगम का कार्यालय सहस्त्रधारा रोड पर शिफ्ट किया जाएगा। निगम जल्दी ही 150 इलेक्ट्रिक बसों का टेंडर जारी करने जा रहा है परिवहन मंत्री के अनुसार उत्तराखंड रोडवेज का कायाकल्प करने की पूरी तैयारी है नई बसों की खरीद के साथ-साथ कई डिपो को भी आधुनिक बनाया जाएगा।
न्यूज़ ग्रिड उत्तराखंड का एक प्रतिष्ठित व लोकप्रिय न्यूज़ पोर्टल है, हम महत्वपूर्ण खबरों के साथ साथ सरकार की योजनाओं को भी जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करते हैं।